üकार्यानुभव के स्थानीय क्षेत्रों की पहचान तथा संस्थान के अन्य अनुभागों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्यानुभव (कताईˏ बुनाई ˏ रंगाई ˏ पुताई ˏ उपयोगी चीजों का निर्माण ˏ मधुमक्खी पालन श्रमदान ˏ धरोहरों का रखरखाव ˏ विभिन्न वस्तुओं मॉडलों का निर्माण इत्यादि) कार्यों का यथासंभव विस्तार करना।
ü प्रारंभिक विद्यालयों, अनौपचारिक शिक्षा केंद्रों एवं शैक्षिक अधिष्ठानों के लिए योजना निर्माण में कार्यानुभव से अधिगम संबंधी क्रियाकलापों को सम्मिलित कराना।
üसेवा पूर्व एवं सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में कार्यानुभव से अधिगम संबंधी विभिन्न क्रियाकलापों को कराना।
üकार्यानुभव संबंधी सामग्री का विकास और संग्रह करते हुए उस सामग्री का उपयोग विभिन्न कार्यक्रमों में कराना।
üसंस्थान परिसर की स्वच्छता ˏ सौंदर्यीकरण एवं भौतिक संसाधनों का रखरखाव।
üसामुदायिक सहभागिता के कार्यक्रमों में सहयोग