IN SERVICE TEACHER EDUCATION मानवीय संसाधनवरिष्ठ प्रवक्ता – 01प्रवक्ता – 01लिपिक – 01 कार्य एवं उत्तरदायित्व –Øजनपद के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक या प्रधान शिक्षकों के लिए सेवारत कार्यक्रमों का समन्वयन व नियोजनØजनपद में प्राथमिकˏ पूर्व माध्यमिक सहायक प्रधान शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता व उसके नियोजन एवं कार्यशाला का आयोजन करना।Øअन्य संबंधित इकाइयों को जो संस्थान से बाहर सेवारत प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहते हैं को सहयोग प्रदान करना।Øसंस्थान में तथा संस्थान के बाहर प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षण के प्रभाव एवं गुणवत्ता का अनुश्रवण व मूल्यांकन करना।Øसेवारत शिक्षकों को संदर्भ संसाधन केंद्र के रूप में सेवाएं प्रदान करना।Øसमस्त क्रियात्मक शोधों व अध्ययन के लिए प्रमुख शाखा के रूप में कार्य करना।Øसंस्थान द्वारा प्राथमिकˏ पूर्व माध्यमिक स्तर पर किए गए क्रियाकलापों के आंकड़ों का संग्रह विश्लेषण एवं प्रकाशन करना। Academic Faculties Name designation Qualification Contact no 1- Dinesh Singh Bisht Asst Teacher M A, M Ed 9456705007 2-Manoj Kumar Joshi Lecturer MSc(Math,Chem)MA (Education) 9193937690 Activities - 2025 आविष्कार अभियान आख्या